Breaking News

गड्ढे में तब्दील हुई सड़क की मरम्मत के लिए आगे आये ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विनोद मिश्रा




सड़क की मरम्मत के लिए गायत्री प्रोजेक्ट के मैनेजर रमेश व सबन्धित अधिकारियों से की बात

भूपेंद्र सिंह
सुलतानपुर ।। सोशल मीडिया के माध्यम से ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विनोद मिश्रा ने क्षेत्र में  खराब सड़क के लिये क्षेत्रीय लोगो से संवाद स्थापित किया है । साथ ही खराब व गद्धायुक्त सड़को को दुरुस्त कराने के लिये कमर कसने की भी बात कही है । उन्होंने फेसबुक पर लिखा है - हमारे प्रतापपुर कमैचा ब्लॉक के सभी सम्मानित क्षेत्रवासियों को मेरा सादर प्रणाम। बंधुओं इस समय सड़क की ऐसी दुर्दशा देखकर हमें बहुत ही पीड़ा हो रही है, हमारी भाजपा सरकार की प्राथमिकता सड़क बिजली और पानी ही है । परन्तु दुर्भाग्यवश फोरलेन का कार्य कुछ विलम्ब से होने के कारण NH की भी मरम्मत समय पर नहीं हो पाई जिससे हम सबको परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस परेशानी को लेकर मैंने माननीया सांसद महोदया श्रीमती मेनका संजय गांधी से 'दिशा कमेटी' की मीटिंग निवेदन किया था। तो उन्होंने ने PWD के सम्बंधित अधिकारी को निर्देश दिया था कि पयागीपुर से सोनावा तक सड़क तुरंत ठीक करवाऐं। बंधुओं आज अभी फिर हमारी बात फोरलेन कांट्रेक्टर (गायत्री प्रोजेक्ट) के मैनेजर श्री रमेश जी से हुई है। रमेश जी ने मुझसे वादा किया है कि आज शाम या कल तक सड़क के सारे गड्ढे भर दिये जाएंगे। उन्होंने साथ ही यह भी बताया कि NHAI से इस रोड का टेंडर भी हो चुका है जोकि जल्द ही(लगभग एक माह) में फिर से ठीक हो जाएगी। अतः आप सभी से विनम्र निवेदन है कि थोड़ा सा धैर्य बनाये रखें। अब देखना है कि प्रमुख प्रतिनिधि की सोशल मीडिया पर की गई पहल हकीकत में बदलती है या कोरे वादे ही रह जाती है ।