ट्यूबवेल पर सोये व्यक्ति पर जानलेवा हमला,जिला अस्पताल में चल रहा है इलाज
बृजेश सिंह
भीमपुरा बलिया ।। भीमपुरा कस्बे से बाहर अपने ट्यूबेल पर आम के पेड़ के नीचे सो रहे व्यक्ति पर सोमवार की रात अज्ञात लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया। हालत गंभीर देख परिजन उसे इलाज के लिए नगरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां चिकित्सकों ने जिला अस्पताल बलिया के लिये रेफर कर दिया। सूचना पर पहुँची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
भीमपुरा थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बा निवासी विनोद सिंह ठाकुर जी की कुटी के पास स्थित अपने ट्यूबेल पर आम की पहरेदारी करने के लिए सोते है। रोज की भांति सोमवार की रात्रि भी रोज की तरह भोजन करने के उपरांत ट्यूबेल पर पेड़ के नीचे चारपाई पर सो गए। रात में अचानक दो लोग लाठी डंडे से उनके ऊपर प्रहार करने लगे। उनके प्रहार से वो बेसुध जमीन पर गिर पड़े। उनकी चीख पुकार सुन आस पास के लोग जग गए तो हमलावर भाग निकले। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी व एम्बुलेंस बुलाकर नगरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहाँ से चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। विनोद सिंह की माने तो मुँह बांधे दो लोग थे जिनमें एक लम्बा व्यक्ति था।