Breaking News

सड़क बनवाने के लिये युवाओं ने सड़क के गड्ढों में रोपे धान, शीघ्र नही बनी तो पालेंगे मछली





बैरिया बलिया ।। ओमप्रकाश उर्फ लालू यादव के नेतृत्व में बैरिया के दर्जनों नौजवानों ने पिछले 6 साल से धरना प्रदर्शन करने व आश्वासन मिलने के बावजूद अब तक सड़क न बनने और तालाब में तब्दील होने के कारण विरोध स्वरूप सड़क पर धान की रोपाई की । साथ ही चेताया कि इस पर भी अगर यह सड़क जल्द से जल्द गड्ढा मुक्त नही होती है और जलभराव कायम रहता है तो इसमें मछली पालन भी शुरू किया जाएगा । श्री यादव ने कहा कि विगत छः सालों से भाजपा के सांसद है और विधायक भी भाजपा के ही है।राष्ट्रीय राजमार्ग 31 से ही सटा हुआ इन लोगो का गाँव भी है,लेकिन आज तक इस सड़क की मरम्मत नहीं हो पायी है।  ये इतना जजर्र हो चुकी है कि आये दिन इस पर दुर्घटना होती रहती है।

अभी तो लॉक डाउन की वजह से सब शादी समारोह बन्द है,अन्यथा इस सड़क पर गाड़ियों की लंबी लंबी कतारें लगी रहती है।राष्ट्रीय राजमार्ग को बनवाने के लिए क्षेत्रीय युवाओ ने कई बार आंदोलन किये,लेकिन पता नही यहां के स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने इस राष्ट्रीय राजमार्ग के मरम्मत निर्माण कार्य क्यों नही करा पा रहे है।राष्ट्रीय राजमार्ग 31की स्थिति अब तो इतनी दयनीय हो गयी है कि शुक्रवार की हल्की बारिश से ही इतना जलजमाव हो गया है कि इस पर चलना मुश्किल हो रहा है। श्री यादव ने कहां कि अभी राष्ट्रीय राजमार्ग 31 चलने लायक तो रहा नहीं इसलिए अभी तो हम लोग धान की रोपाई कर रहे हैं।अगर ज्याद बारिश हो गई और गड्ढों में पुरी तरह पानी भर जायेगा तो इसमें मछली पालन करेंगे।