Breaking News

जाबांज काकादेव पुलिस के सामने पीटता रहा युवक पुलिस बनी मूकदर्शक


ए कुमार
कानपुर :
काकादेव पुलिस के सामने पीटता रहा युवक पुलिस बनी मूकदर्शक।

 पिटाई के बाद युवक की हालत गंभीर

 मामला रात लगभग 12:30 बजे का

कल देर रात विजय नगर स्थित एक गोदाम में 

एक युवक के छुपे होने की सूचना पर पहुचे जेब्रा में तैनात सिपाहियों के सामने ही कुछ लोग उस युवक को पीटते रहे 

और दोनों सिपाही उस व्यक्ति को थाने ले जाने के बजाय वही पिटता छोड़ तमाशा देखते रहे