Breaking News

फिर बढ़ा कोरोना पॉजिटिव वाला मीटर,जाने कितना और कहां कहां ?


मधुसूदन सिंह
बलिया ।। आज फिर जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजो वाला मीटर बढ़ गया । आज आयी लगभग 60 रिपोर्टों में से 2 पॉजिटिव व शेष निगेटिव मिली है ।

 जिले में सोमवार की शाम दो नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया हैं। जिलें में इन दो पॉजिटिव केस को मिला देने पर कुल एक्टिव मरीजों की संख्या अब 59 हो गई है। जिले में अब तक कुल 57 पॉजिटिव केस थे।

बलिया में इससे पहले 57 एक्टिव  36 स्वस्थ होकर अपने अपने घर जा चुके हैं। उन्हें होम क्वॉरंटीन  की सलाह दी गई है। आज मिले पॉजिटिव मरीजो की पुष्टि  जिला कोरोना सर्विलांस प्रभारी डा. एके मिश्रा ने की है। डॉ मिश्र ने बताया कि एक पॉजिटिव मरीज गड़वार ब्लाक के अरईपुर तथा एक चिलकहर ब्लाक के बुढऊ का निवासी है।