Breaking News

पंखे से लटकटा मिला नवविवाहिता का शव , आत्महत्या की आशंका



अभियेश मिश्र
बलियाः जनपद के उभांव थाना अंतर्गत कुण्डैल नियामतअली गांव में सोमवार की देर शाम पारिवारिक तनाव के कारण नवविवाहिता ऊषा देवी (23) ने पंखे से लटककर फांसी लगा ली। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया। घटना के समय दलित बस्ती निवासी आशीष  कुमार उर्फ पप्पू अपनी मां के साथ मनरेगा मजदूरी करने गांव में गया था। देर शाम जब वह घर लौटा तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद देख अवाक हो गया। किसी अनहोनी की आशंका पर जबरन दरवाजा तोड़ अंदर गया तो उसके होश उड़ गए। नवविवाहिता कमरे में दुपट्टा के सहारे पंखे से लटकती मिली। जिसे तत्काल नीचे उतारा। तब तक उसके प्राण निकल चुके थे। धीरे-धीरे मौके पर भीड़ लग गई। पूर्व प्रधान कोकिल राम संग बड़ी संख्या में मनरेगा मजदूर मौके पर जुट गए। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। मंगलवार को पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया। इधर ससुराल वाले उभांव थाना पहुंच नवविवाहिता की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। आशीष उर्फ पप्पू की शादी करीब एक साल पूर्व ही खेजुरी थााना के बिसहर गांव निवासी उक्त युवति से हुई थी।