नगर निगम कार्यकारिणी चुनाव : जीत के जश्न में भाजपा के दिग्गजों ने ही उड़ायी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
ए कुमार
प्रयागराज: शुक्रवार को अभिलाषा गुप्ता नन्दी महापौर प्रयागराज की अध्यक्षता में नगर निगम कार्यकारिणी पद का चुनाव हुआ । जिसमें 8 प्रत्याशियों ने नामांकन किया । नामांकन में 5 प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी, 2 प्रत्याशी समाजवादी पार्टी, 1 प्रत्याशी कांग्रेस पार्टी, कुल 8 उम्मीदवार रहे । जिनके नाम जगमोहन गुप्ता, नंदलाल हेला, अखिलेश सिंह, कमलेश तिवारी, अमरजीत सिंह, मो0 आजम, अजय यादव, अल्पना निषाद हैं । इस चुनाव में सभी जनप्रतिनिधि व मा०पार्षदगण ने वोट किया ।
कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार नन्द गोपाल गुप्ता नंदी कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार सिद्धार्थ नाथ सिंह महापौर प्रयागराज अभिलाषा गुप्ता नन्दी, सांसद फूलपुर केसरी देवी पटेल, सांसद प्रयागराज रीता बहुगुणा जोशी ने भी अपने मत का प्रयोग किया । मतगणना के परिणाम में भारतीय जनता पार्टी से 4 प्रत्याशी जगमोहन गुप्ता, नंदलाल हेला, कमलेश तिवारी, अमरजीत सिंह, कांग्रेस से 1 प्रत्याशी अल्पना निषाद, समाजवादी पार्टी से 1 प्रत्याशी मोहम्मद आजम विजई हुए ।
इस दौरान गणेश केसरवानी महानगर अध्यक्ष भाजपा व पार्टी के समस्त पदाधिकारी, पार्षद किरण जयसवाल, कुसुमलता गुप्ता, नीलम यादव, सविता भारती, सविता देवी, सविता केसरवानी, अनिल कुशवाहा, शिव भारती, शिवांगी मिश्रा, आकाश बबलू सोनकर, राजेश कुमार निषाद, अनूप मिश्रा, रमेश मिश्रा, सरस्वती देवी, जयेंद्र सरोज, दीपक कुशवाहा, दिलीप जयसवाल दीपू, ओ०पी० द्विवेदी, आशीष गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे ।
भाजपा नेताओं ने अपने ही पीएम सीएम के नियमो की उड़ायी धज्जियां
प्रयागराज के बीजेपी जनप्रतिनिधियों एवं नेताओं को कोरोना का न कोई डर है , न ही पीएम मोदी व सीएम योगी द्वारा कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिये जो गाइड लाइन दी गयी है, उसकी फिक्र है । इन जिम्मेदार नेताओ ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए जीत का जश्न मनाया ।