Breaking News

बाबा जनवारी नाथ धाम पर पूजन अर्चन का कार्य शासन की गाइड लाइन के अनुसार शुरू।


भूपेंद्र सिंह
 लम्भुआ सुल्तानपुर ।। बाबा जनवारी नाथ धाम  पर भगवान भोलेनाथ का दर्शन 75 दिन बाद  बाबा जनवारी नाथ धाम सेवा संस्थान के पदाधिकारियों द्वारा शासन के दिशा-निर्देशों के आधार पर शुरू किया गया।  पुजारी कौशल दास जी महराज ने बताया कि आज प्रथम दिवस पर लगभग दो सौ श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ व आदि शक्ति देवी माता व हनुमान जी का दर्शन व पूजन अर्चन किया। संस्थान के अध्यक्ष रणवीर सिंह ने बताया कि सोमवार व शनिवार को भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन हेतु आते हैं।पर शासन के दिशा-निर्देशों के अनुसार ही भक्तों को दर्शन व पूजन अर्चन की व्यवस्था दी जाएगी।

ग्राम प्रधान सैतापुर सराय सरफराज ने बताया कि ए डी ओ पंचायत द्वारा सफाई हेतु एक टोली का गठन किया गया है मंगलवार को मंदिर परिसर की साफ-सफाई का कार्य पूर्ण करा दिया जाएगा। देवी मंदिर मे घंटियों को कपड़े से ढका  जा चुका है  जबकि जनवारी नाथ के पास की घंटियों को आज ढक दिया जाएगा। सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा। दिनांक 11.06.20 दिन गुरुवार को बाबा जनवारी नाथ धाम पर संस्थान की एक बैठक संस्थान के अध्यक्ष रणवीर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई है जिसमें श्रद्धालुओ को भगवान भोलेनाथ व आदि शक्ति देवी माता जी व हनुमान जी महाराज के दर्शन व पूजा अर्चना में कोई दिक्कत न हो उस पर विचार किया जाएगा।साथ ही शासन की गाइड लाइन के अनुसार दर्शनार्थियों को पूजन अर्चन हेतु सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी ।