Breaking News

105 पाजिटिव पाए जाने से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप


ए कुमार
जौनपुर: आज 24 जुलाई को  2463 सैमपल के रिजल्ट आये ।2344 नेगेटिव है और 105 पॉजिटव है तथा 14सैमपल  की क्वालिटी खराब होने के कारण दोबारा किए जाने है।  आज  48 पेसेंट ठीक भी हुए हैं ।

1276जनपद में क्रोना पॉजिटिव  है। अब तक जनपद में 21की  मृत्यु हुई है । 792मरीज ठीक होकर के घर जा चुके हैं। मरीज का इलाज चल रहा है ।
 जिन 463 मरीजों का इलाज चल रहा है इनमें 4 का इलाज इलाहाबाद में ,6का बनारस में 5लखनऊ ,1 मिर्जापुर और 2 आजमगढ़,noida me3,और 441का जौनपुर में चल रहा है

आज  1311 नए लोगों के भी सैंपल  लिये गये। आज के 1311 सैमपल मिलाकर अब तक कुल 28561लोगों के नमूने लिए जा चुके हैं और 24246लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। अब  4315नमूनों के रिजल्ट आने शेष हैं।