अब सीएम सिटी में भी अपराधियों के हौसले बुलंद किडनैपरों ने कर दी 14 साल के मासूम की हत्या
ए कुमार
गोरखपुर।। कल देर शाम 14 साल के नाबालिक को पिपराइच में किडनैपरों द्वारा किडनैप कर लिया गया जिसके बाद उसके पिता से एक करोड़ की फिरौती मांगी गई थी लेकिन अभी किडनैप हुए बच्चे को 24 घण्टे भी नहीं बीते थे कि किडनैपरों ने बच्चे की हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है और उनसे पूछताछ जारी है।
आपको बता दें कि एसटीएफ खुद बच्चे की खोज में लगी थी मगर उनके हाथ कुछ नहीं लगा और आखिरकार किडनैपरों ने बच्चे की हत्या कर दी। कानपुर में हुए अपहरण और हत्या के बाद गोरखपुर में भी पुलिस के हाथ खाली रहे और पुलिस फिर एक बार नाकाम साबित हुई।
आज बच्चे का शव उसके गांव से पांच किलोमीटर दूर खड़ी में मिला।पांचवीं के छात्र बलराम गुप्ता को पुलिस बचाने में नाकाम रही बच्चे के परिजनों का री रो कर बुरा हाल है इस घटना को लेकर ग्रामीणों मै बड़ा आक्रोश है सभी पुलिस कि नाकामी और सिस्टम पर सवाल उठा रहे है।