बलिया में फिर बढ़ा कोरोना का ग्राफ,एक्टिव संख्या पहुंची 15 सौ के पार
मधुसूदन सिंह
बलिया ।। लगातार तीन दिनों से कोरोना के ग्राफ के गिरने के ट्रेंड पर आज ब्रेक लग गया और सुबह 10 बजे तक कि कोरोना की हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज 117 पॉजिटिव मिले है । आज की संख्या को मिलाने पर बलिया में अबतक मिलने वाली कुल पॉजिटिव संख्या 1500 के पार पहुंच चुकी है । यानी बलिया में कुल 1557 पॉजिटिव केस मिले है । जिसमे से 718 ठीक होकर अपने अपने घरों को जा चुके है जबकि 16 लोगो की मौत भी हो चुकी है ।
बलिया में अब 823 एक्टिव मरीज है जिसमे 224 कैदी और 4 जेल कर्मी भी शामिल है । सहतवार नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन अपने पूरे परिवार के साथ पॉजिटिव पाये गये है ।