बिहार में विकास की अद्भुत नज़ीर.... एक माह में टूट गया 263.47 करोड़ के पुल का अप्रोच मार्ग
ए कुमार
पटना ।। बिहार के गोपालगंज में 16 जून को 263.47 करोड़ में बने पुल का उद्घाटन CM नीतीश कुमार ने किया और ठीक एक महीने में पहली बाढ़ का पानी भी सम्भाल नही पाया पुल और इसका अप्रोच मार्ग बह गया । या यूं कहें कि 15 जुलाई को आयी बाढ़ के पानी मे ये करोड़ों में बना पुल बह गया ।
लोग अब कह रहे है कि नीतीश-सुशील की जोड़ी ने गजब की विकास की गंगा बहायी है ।
बता दे कि इसी साल 16 जून को जिस महासेतु का सीएम नीतीश कुमार ने उद्घाटन किया था. उस महासेतु का संपर्क रोड़ बुरी तरह ध्वस्त हो गया. इस पुल के पहुंच पथ के ध्वस्त हो जाने के कारण आवाजाही पूरी तरह से बाधित हो गयी है. चंपारण, तिरहूत और सारण समेत कई जिलों से संपर्क टूट गया है.
264 करोड़ की लागत बनना सत्तरघाट महासेतु का संपर्क टूटने के कारण आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है. जिसका उद्घाटन सीएम नीतीश कुमार ने पिछले 16 जून को किया था.
सत्तरघाट महासेतु का संपर्क पथ गंडक नदीं के पानी के दबाव को झेल नहीं सका और ध्वस्त हो गया. गोपालगंज को चंपारण, सारण और तिरहुत के कई जिलों से जोड़ने के लिहाज से यह महासेतु काफी महत्वपूर्ण है. लेकिन अब कनेक्शन टूट गया है. बैकुंठपुर के फैजुल्लाहपुर में पुल का एप्रोच रोड टूटा है
बता दें कि सीएम नीतीश कुमार ने सत्तरघाट महासेतु के निर्माण का शिलान्यास 2012 में की थी. इसे बनाने में 3 वर्षो का समय निर्धारित किया गया था, लेकिन भूमि सम्बन्धी मामले और अन्य अड़चनों की वजह से एक लंबा वक्त लगा. 8 वर्षों में बने इस महासेतु का 16 जून को सीएम नीतीश कुमार ने उद्घाटन किया था ।