Breaking News

बलिया में कोरोना के आक्रामक तेवर,आज हुई नौंवी मौत,केजीएमयू में शव लेने के लिये 2 दिन से शव लेने के लिये दर दर भटक रहे है अशोक वर्मा के परिजन


मधुसूदन सिंह
बलिया ।। लापरवाहियां कितनी महंगी पड़ रही है, अगर देखना है तो बलिया के कोरोना से सम्बंधित ताजा हालात देखकर जानी जा सकती है । जहां कोरोना मजदूर वर्ग से उठ कर सीधे अभिजात्य वर्ग को अपनी चपेट में ही नही ले रहा है बल्कि अब तो बड़े लोगो के लिये जानलेवा भी होता जा रहा है । बलिया में चाहे मजदूर वर्ग हो,सामान्य जन हो, किसान हो, व्यापारी हो, वकील हो, शिक्षक हो,रेलवे कर्मी हो,रोडवेज कर्मी हो,बैंक कर्मी हो, मीडिया कर्मी हो या चाहे राजनेता हो, स्वास्थ्य विभाग हो,न्यायपालिका हो,पुलिस विभाग हो,नगर पालिका हो,ऐसा कोई वर्ग नही है जिसमे कोरोना का संक्रमण नही हुआ है ।
 एक तरफ जहां पॉजिटिव मरीजो की संख्या रोज बढ़ती जा रही है तो दूसरी तरफ आधिकारिक रूप से कोरोना से मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है । आज सुबह मिली खबर के अनुसार मायावती सरकार में मंत्री रहे और वर्तमान में सपा नेता घूरा राम की मौत भी कल कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद हो गयी है । यह भी बताया जा रहा है कि वे तीन चार दिनों से मधुमेह व उच्च रक्तचाप की बीमारी के इलाज के लिये लखनऊ में भर्ती थे, जहां कल उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी और आज तड़के स्वर्गवासी हो गये । वही नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी का भी कोरोना का इलाज पीजीआई लखनऊ में चल रहा है तो अभी तीन दिन पहले ही मंत्री उपेन्द्र तिवारी कोरोना पॉजिटिव होने के बाद लखनऊ में भर्ती है ।
  वही कोरोना  ने बलिया में मीडिया को भी नही छोड़ा है । इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के वरिष्ठ पत्रकार मनोज चतुर्वेदी की भी कोरोना रिपोर्ट कल पॉजिटिव आयी है । वैसे तो श्री चतुर्वेदी पिछले लगभग 10 दिनों से होम क्वारन्टीन रहकर इलाज कराकर स्वस्थ हो चुके है, फिर भी आज L1 हॉस्पिटल में भर्ती होने जा रहे है ।
 मेरे कहने का मतलब यह है कि बलिया में कोरोना अब संक्रमण के स्टेज में पहुंच चुका है । अब कौन कहां से आया कहां गया था, इन बातों से कोई मतलब नही रह गया है । अब यह देखना है कि हम कैसे व्यक्ति से मिल रहे है ? क्या वह व्यक्ति सार्वजनिक जीवन मे कोरोना से बचाव के लिये बताये गये नियमो का पालन करता है कि नही ? यह कह देना कि कुछ देर बिना मास्क, बिना शारीरिक दूरी बनाये, अपनो से मिल लेंगे तो क्या हो जाएगा ? यही सोच आपको संक्रमित कराने के लिये काफी है ।
 बलिया एक्सप्रेस की जनपदवासियों से अपील है कि अब और सतर्क हो जाइये, सुरक्षात्मक हो जाइये और लोगो को भी जागरूक कीजिये जिससे बलिया में कोरोना के संक्रमण को रोका जा सके ।
अशोक वर्मा के परिजन शव लेने के लिये केजीएमयू लखनऊ में है परेशान
मंगलवार को कोरोना से मृत दवा व्यवसायी के परिजन बुधवार से शव को लेने के लिये परेशान है ,पर शव नही मिल रहा है । परिजनों का आरोप है कि इस अस्पताल में मरीजों को इलाज के नाम पर सिर्फ भर्ती कर दिया जा रहा है, इलाज नही किया जा रहा है । मरने के बाद शव लेने के लिये हम लोग चक्कर काट रहे है लेकिन कोई सुनने वाला नही है । मृतक वर्मा के परिजनों की यह करुण क्रंदन निश्चित रूप से अस्पताल की कमियों को दर्शा रहा है ।