पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या पर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ आक्रोशित : पीड़ित परिजनों को की 50 लाख की सहायता देने की मांग
प्रयागराज/बलिया ।। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ केंद्रीय नेतृत्व गाजियाबाद के वरिष्ठ पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या पर आक्रोश व्यक्त करता है और घटना की घोर निन्दा करता है। प्रदेश सरकार से मांग करता है कि हत्यारोपियों की तत्काल गिरफ्तारी कर कठोर कार्रवाई करे। पीड़ित परिवार को न्यूनतम 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिलाई जाए, जिससे पीड़ित परिवार का भरण-पोषण हो सके .
सरकार को चाहिए कि पत्रकार सुरक्षा कानून तत्काल लागू करके पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करें जिससे भविष्य में इस तरह की कभी भी अनहोनी ना हो सके।
उत्तर प्रदेश सरकार ने पत्रकार परिवार के लिए जो घोषणा की है उसका स्वागत किया जाना चाहिए लेकिन आर्थिक सहायता राशि में वृद्धि आवश्यक है । यह बातें डॉक्टर भगवान प्रसाद उपाध्याय राष्ट्रीय संयोजक भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ ने कही है ।
वही इस हृदय विदारक घटना की खबर पाते ही बलिया में भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के जिलाध्यक्ष मधुसूदन सिंह ने संगठन के सदस्यों से ऑनलाइन वार्ता कर एक शोक प्रस्ताव पारित किया । इस प्रस्ताव में सरकार द्वारा घोषित मृतक की पत्नी को नौकरी ,बच्चो की पढ़ाई का जिम्मा उठाने की सराहना की । लेकिन आर्थिक मदद के रूप में 10 लाख देने की घोषणा को काफी कम बताते हुए इसे 50 लाख करने की मांग की है । साथ ही सरकार से प्रदेश में पत्रकारों की सुरक्षा से संबंधित कानून लागू करने की मांग की है । इस ऑनलाइन बैठक में जिलाध्यक्ष के अलावा जिला महामंत्री दिग्विजय सिंह, जिला उपाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा व राणा प्रताप सिंह, मंत्री बृजेश सिंह, कोषाध्यक्ष डॉ सुनील ओझा, नगर तहसील अध्यक्ष संजय तिवारी,रसड़ा तहसील अध्यक्ष संतोष द्विवेदी,बांसडीह तहसील अध्यक्ष एजाज अहमद, आदि लोग शामिल रहे ।