Breaking News

ट्रूनॉट मशीन से हो रही कोरोना की जांच में आ रही है तेजी अभी तक हुई 500 से अधिक कोरोना के मरीजों की जांच

 
                   
बलिया ।।कोविड -19 के तहत जनपद में अब कोरोना की जांच प्रक्रिया में तेजी आ रही है । इसके लिए स्वदेशी मशीन ट्रूनॉट उपयोग में लाई जा रही है । इस मशीन के द्वारा अभी तक 500 से अधिक मरीजों की जांच की जा चुकी है । कोरोना की जांच के लिए मशीन में एक साथ दो सैम्पल लगाए जा सकते हैं और दो घंटे में ही इसकी रिपोर्ट प्राप्त हो रही है । यह जानकारी जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ केडी प्रसाद ने दी।
जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया कि पूर्व में सीबी नॉट मशीन से कोरोना की जांच की जा रही थी । इसके अलावा जांच के लिए प्रयोग किया जाने वाला इसका कार्टिलेज भी काफी महंगा है, जबकि ट्रूनॉट मशीन का कार्टिलेज सस्ता और किफ़ायती पड़ता है । राष्ट्रीय क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत केन्द्र सरकार ने बलिया सहित उत्तर प्रदेश को 458 ट्रूनॉट मशीनें उपलब्ध कराई हैं ।
डॉ केडी प्रसाद ने बताया कि राज्य क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम अधिकारी की ओर से इन मशीनों को सूबे के  जिलों को आंवटित किया गया है । इसमें बलिया को भी एक ट्रूनॉट मशीन मिली है  जो जिला अस्तपाल में लगाई गयी है जो सतत रूप से कार्यरत है । इन मशीनों की मदद से न केवल टीबी संक्रमण की जांच होगी  बल्कि कोविड-19 संक्रमण की जांच भी की जा सकेगी । टीबी की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग के पास सीबी नॉट मशीन है । ट्रूनॉट मशीन उससे भी एडवांस मशीन है । ट्रूनॉट मशीन से प्राप्त कोविड-19 संक्रमण की रिपोर्ट प्रतिदिन प्रदेश पोर्टल और आईसीएमआर पोर्टल पर अपलोड की जा रही है ।
जिला चिकित्सालय में ट्रू-नाट मशीन के नोडल अधिकारी डॉ मिथिलेश सिंह ने बताया कि 33 पॉजिटिव और 426 निगेटिव मिले हैं और अन्य की रिपोर्ट प्रतीक्षा में है ।