Breaking News

बड़ी खबर : जिला जेल में 593 में 160 कैदी मिले कोरोना पॉजिटिव



मधुसूदन सिंह
बलिया।। जनपद के जिला कारागार में 24 घंटे में 593 कैदियों की जांच हुई जिसमें 160 कैदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जिसके बाद जिला कारागार में हड़कंप मच गया। जिन्हें कारागार में ही आइसोलेट करने की कवायद की जा रही है। जबकि शेष कैदियों की भी जांच की जाएगी। यह जानकारी देते हुए जेल अधीक्षक प्रशांत कुमार मौर्य ने बताया कि बुधवार व गुरुवार को जिला कारागार में स्वास्थ्य टीम द्वारा 594 कैदियों की कोरोना जांच की गई। जिसमें से 160 कैदी पॉजिटिव पाए गए है। बुधवार को 28 और गुरुवार 132   कैदी पॉजिटिव पाए गए है। जिन्हें क्वारंटीन करने की कवायद चल रही है। अभी शुक्रवार को भी जांच चल रही है और संख्या बढ़ने की उम्मीद है ।