Breaking News

बच के रहना रे बाबा :बलिया में आज भी मिले 99 कोरोना मरीज


मधुसूदन सिंह
बलिया ।। जनपद में कोरोना विस्फोट का सिलसिला लगातार जारी है । आज जारी कोरोना बुलेटिन के अनुसार 99 नये कोरोना पॉजिटिव मिले है । आज कोरोना का आक्रमण बड़े लोगो पर हुआ है । एमपी के सीएम शिवराजसिंह चौहान के पॉजिटिव आने के बाद ,कोरोना ने बलिया के स्वास्थ्य विभाग के एडिशनल सीएमओ को भी अपनी चपेट में ले लिया है । बांसडीह सीएचसी प्रभारी / एडिशनल सीएमओ डॉ एसके तिवारी की रिपोर्ट आज पॉजिटिव आयी है । डॉ तिवारी ने अपने आप को होम आइसोलेट करते हुए अपने संपर्क में आने वाले सभी लोगो से अपना कोरोना टेस्ट कराने की अपील की है । जेल में आज की रिपोर्ट के अनुसार 68 कैदी पॉजिटिव है , वही रसड़ा के भी 15 लोग पॉजिटिव पाये गये है ।
आज मिले 99 पॉजिटिव केसों को मिलाकर बलिया में अबतक 1240 पॉजिटिव केस मिल चुके है । इसमें से 647 ठीक होकर अपने घर जा चुके है । अब बलिया में 569 एक्टिव मरीज है । दुर्भाग्य से 16 लोगो की मौत भी हो चुकी है । इस समय L1 हॉस्पिटलों में 76,होम आइसोलेशन में 160,जेल आइसोलेशन में 228 कैदी,अन्य जनपदों में उपचार करा रहे 56 और ट्रांजिट में 49 लोग है । कल तक बलिया में 130 कंटेन्मेंट जोन था जो अब 142 हो गया है ।