संचारी रोग नियंत्रण अभियान का हुआ शुभारम्भ, निकाली गयी जन जागरूकता रैली
बलिया ।। संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारम्भ बुधवार को कोविड-19 नोडल अधिकारी बलिया, संयुक्त निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण आज़मगढ़ मंडल डॉ प्रमोद कुमार मिश्रा ने जिला चिकित्सालय के प्रांगण में किया । संचारी रोग नियंत्रण माह पूरे जुलाई चलाया जाएगा जिसके तहत मच्छर जनित रोगों से बचाव एवं संचारी रोग जैसे मष्तिक ज्वर, कालाजार, मलेरिया, चिकनगुनिया, डेंगू, फाइलेरिया, जेई, एईएस आदि को नियंत्रित करने की तैयारियों पर जानकारी दी जाएगी। डॉ प्रमोद ने कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री द्वारा विगत वर्षों में संचारी रोगों के नियंत्रण के लिए की गयी प्रभावी कार्यवाहियों के कारण मष्तिक ज्वर आदि के कारणों से होने वाली मृत्यु दर में कमी आयी हैं और सरकार का प्रयास है कि संचारी रोगों से होने वाली मृत्यु को शून्य किया जाए।
बुधवार को संचारी रोग नियंत्रण अभियान के लिए एक जागरूकता रैली को डॉ प्रमोद कुमार मिश्रा एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ प्रीतम कुमार मिश्रा ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया । इस रैली के तहत ‘हर रविवार मच्छर पर वार’, ‘एक से लेकर 31 जुलाई संचारी रोगों से लड़ें लड़ाई’, ‘हम सबने यह ठाना हैं संचारी रोगों को भगाना है’, ‘जन-जन का यही हो नारा डेंगू मुक्त हो शहर हमारा’, ‘सभी रोगों की एक दवाई घर में रखें साफ सफाई’ आदि नारे जन जागरूकता रैली में लगाये गए।
अभियान में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, आईसीडीएस, ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज विभाग, शिक्षा विभाग, नगर निगम/शहरी विकास, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, दिव्यांग कल्याण विभाग, स्व्च्छ भारत मिशन, सूचना विभाग, संस्कृति विभाग एवं चिकित्सा व शिक्षा विभाग की सहभागिता होगी ताकि अभियान को शत-प्रतिशत सफल बनाया जा सके। अभियान में स्वास्थ्य विभाग को नोडल विभाग बनाया गया है जिसका कार्य संचारी रोगों तथा दिमागी बुखार के मामलों की निगरानी करना, रोगियों के उपचार की व्यवस्था करना, रोगियों के निःशुल्क परिवहन के लिए रोगी वाहन सेवा की व्यवस्था करना, वाहक नियंत्रण गतिविधियाँ यथा ग्रामीण क्षेत्रों में वाहक के घनत्व का आकलन करना, स्रोतों में कमी लाना, लार्वारोधी गतिविधियाँ तथा मॉनिटरिंग, पर्यवेक्षण और विश्लेषण करना है।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 बी0 पी0 सिंह , अपर मुख्य चिकित्साधिकारी एवं नोडल अधिकारी वेक्टर बार्न डॉ जे०आर० तिवारी, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ0 के0 ड़ी0 प्रसाद, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 राजनाथ, कार्यवाहक जिला मलेरिया अधिकारी नीलोत्पल कुमार, डी0 एम0 सी0 यूनिसेफ नसीम खान, सुशील कुमार तिवारी एवं समस्त चिकित्सक व संचारी रोग विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।