Breaking News

कीचड़ युक्त सड़क से आजिज होकर विरोध में महिलाओ ने सड़क पर की धान की रोपाई,सड़क नही तो वोट नही का टांगा बैनर




बृजेश सिंह
भीमपुरा बलिया ।। आप धान की रोपाई को देखकर इसको खेत मत समझ लीजिये क्योकि यह खेत नही सड़क है और इसके कीचड़युक्त होने व बनाने की प्रशासन द्वारा पहल न होने से नाराज ग्रामीणों ने इस पर धान की रोपाई कर दी है ।क्षेत्र के पतोई गांव के चौहान बस्ती के ग्रामीणों ने कीचड़युक्त कच्चा मुख्यमार्ग होने की समस्या से आजिज होकर शुक्रवार को मार्ग पर धान की रोपाई के साथ ही सड़क नहीं तो वोट नहीं का बैनर भी टांग दिया। ग्रामीणों की माने तो इस समस्या से ग्राम प्रधान सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को भी बार बार अवगत कराया गया है लेकिन पिछले एक दशक बीत जाने के बाद भी मुख्य मार्ग के हालात नहीं बदले। आज भी बरसात के दिनों में मार्ग पर  पर जलभराव व कीचड़ की समस्या आम रहती है।
    सीयर विकास खण्ड के पतोई गांव का एक मौजा है चौहान बस्ती। इस बस्ती में लगभग पच्चास परिवारों का कुनबा निवास करता है। इस बस्ती में जाने के लिए एक ही मुख्य मार्ग है लगभग एक किलोमीटर रास्ते में दो सौ मीटर खंडजा के बाद बाकी कचिया रास्ता है। जिसपर गांव वालों का आना जाना होता है। बरसात के समय यह रास्ता कीचड़युक्त हो जाता है जिसमें हर वर्ष कुछ लोग गिरकर घायल हो जाते है। इस साल भी गब्बर चौहान नामक युवक सायकिल से घर वापस लौटते वक्त गिर गया जिससे उसकी बाह टूट गयी। इसकी लिखित शिकायत ग्रामीणों ने जिलाधिकारी व मंडलायुक्त आज़मगढ़ को भेजी है लेकिन अभी तक उसपर कोई सुनवाई नहीं हुई। ग्रामीणों की माने तो इस मार्ग को बनाये जाने की मांग ग्राम प्रधान स्तर से लेकर जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्रीय विधायक, सांसद से भी कर चुके है लेकिन मामला जस का तस पड़ा हुआ है। शाशन प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की अनदेखी से नाराज होकर ग्रामीणों आने वाले हर चुनाव को बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। इसकी शुरुआत उन्होंने शुक्रवार को मार्ग पर धान की रोपाई कर की है। उन्होंने चुनाव बहिष्कार का बैनर भी गांव के बाहर मार्ग पर लगा दिया है। धान की रोपाई कर विरोध दर्ज कराने वालों में सुनील चौहान, मुन्ना चौहान, बलजीत चौहान, प्रमोद चौहान, अवधेश चौहान, शिवमुनि चौहान, रामजी चौहान, बचिया देवी,मायावती चौहान, कलावती चौहान, पयरिया देवी, मंजू चौहान आदि सैकड़ो पुरुष महिलाएं मौजूद रही।