सीएम से मीडिया को दूर रखना जिला प्रशासन का अलोकतांत्रिक निर्णय :रामइकबाल सिंह
संतोष द्विवेदी
नगरा बलिया ।। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन पर कोरोना को लेकर कमियां छुपाने के लिए जिला प्रशासन ने मीडिया को सीएम से दूर रखा। यह अलोकतांत्रिक है। ये बातें भाजपा नेता व पूर्व विधायक रामइकबाल सिंह ने सोमवार की शाम भाजपा नेता गीताशरण सिंह के आवास पर पत्रकारों से बातचीत में कहीं।
पूर्व विधायक ने कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन आंकडे़ छिपा रहा है। जिले में इस समय 10 हजार से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित हैं। जनपद में टेस्टिंग की कोई समुचित व्यवस्था नहीं है। सैंपलिंग की रिपोर्ट आने में एक सप्ताह का समय लग जा रहा है। उन्होंने राज्य सरकार से जिले में एक हजार बेड का जर्मन टेक्नो पर आधारित अस्पताल की स्थापना के साथ टेस्ट के लिए जिले में एक अच्छे लैब स्थापित करने की मांग की। उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच विद्यालय व धार्मिक स्थल बंद हैं लेकिन शराब की दुकानें खोलना हास्यास्पद है। कहा कि कोरोना काल में प्राइवेट शिक्षकों के समक्ष रोजी रोटी की समस्या है। सरकार वित्त विहीन शिक्षकों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराएं। जिले की पुलिस को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि पुलिस उत्पीड़न चरम पर है। वाहन चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली का खेल खेला जा रहा है। भाजपा कार्यकर्ता थाने में जाने से भी डरने लगे हैं। सरकार को सुझाव दिया कि एक माह के लिए एक ऐसे आयोग का गठन किया जाए जो प्रदेश में रोजगार के सृजन का रास्ता निकाले।