तीन लोगों की गोली मारकर की गई हत्या,एक कि हालत गंभीर
ए कुमार
कासगंज ।।
तीन लोगों की गोली मारकर की गई हत्या,एक कि हालत गंभीर ।
तीन लोगों की गोली मारकर की गई हत्या,एक कि हालत गंभीर
पुरानी रंजिश के चलते हत्यारो ने चार लोगों को गोली मारकर उतारा मौत के घाट
भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचा मौके पर
कोतवाली सोरो के होडलपुर गांब का मामला।
एक ही परिवार के 3 लोगों की हत्याओं से दहला कासगंज
रंजिश में 3 लोगों को उतारा मौत के घाट, 1 गंभीर घायल,
तबतोड़ गोलियां मारकर 3 लोगों को उतारा मौत के घाट,
आपसी रंजिश में दिया गया वारदात का अंजाम,
*वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारे हुए मौके से फरार,*
*घटना की सूचना पर मौके पर पहुँचे आलाधिकारी,*
*कई थानों का फोर्स किया गया घटना स्थल पर तैनात,*
*सोरों कोतवाली क्षेत्र के होड़लपुर की घटना।