Breaking News

कलेक्ट्रेट सभागार की जगह कैस्टरब्रिज स्कूल में ही सीएम योगी करेंगे बैठक,प्रशासनिक बड़े बदलाव की भी खूब है चर्चा



मधुसूदन सिंह
बलिया ।। रविवार को सीएम योगी के बलिया आगमन के बाद के कार्यक्रम में आज कुछ तब्दीली की गई है । पहले L1 कोविड 19 अस्पताल बसंतपुर के निरीक्षण के बाद सीएम योगी कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों संग बैठक करने वाले थे जिसमें अब बदलाव कर दिया गया है । अब यह बैठक कैस्टरब्रिज स्कूल में ही होने जा रही है ।
  वैसे एकाएक बलिया आगमन का सीएम योगी का कार्यक्रम प्रशासनिक अमलों में हड़कम्प मचाने वाला है । जिस तरह से बलिया में कोरोना का फैलाव तीव्र गति से हो रहा है और प्रशासन कोरोना की गति को अंकुश लगाने में अक्षम साबित हो रहा है, यह बात सीएम योगी को नागवार गुजरी है । ऐसे में समीक्षा बैठक के बाद माननीय योगी जी बलिया के प्रशासनिक अमले में बड़े बदलाव का कड़ा संदेश दे दे तो कोई अतिशयोक्ति नही होगी । लोगो मे प्रशासनिक बदलाव की चर्चा खूब हो रही है । अब देखना है कि सीएम योगी जी आज बलिया के लिये क्या राहत की घोषणा करते है और किसको बलिया से रुखसत करते है ?