Breaking News

अखिल भारतीय हिंदी लघु पत्र-पत्रिका प्रदर्शनी का आयोजन



प्रयागराज ।। आगामी 2 अक्टूबर 2020 को अपने 45 वें स्थापना दिवस के अवसर पर  श्री हनुमान पुस्तकालय द्वारा अखिल भारतीय हिंदी लघु पत्र-पत्रिका प्रदर्शनी लगाई जाएगी जिसमें प्रतिभाग करने वाली    1- वार्षिक , 2- अर्द्धवार्षिक, 3-  त्रैमासिक  , 4-,द्वैमासिक  , 5 - मासिक, 6 - पाक्षिक व  7 -  साप्ताहिक पत्र पत्रिकाओं को श्रेणी के अनुसार दर्शकों की प्रतिक्रिया के आधार पर सर्वश्रेष्ठ पत्र-पत्रिका को सम्मान पत्र प्रदान किया जाएगा  उपरोक्त कुल 7 श्रेणियों में प्रथम द्वितीय व तृतीय सम्मान पत्र दिए जाएंगे कुल  21 सम्मान पत्र देने की व्यवस्था है  ।

बताया गया है कि 30 सितंबर 2020 तक प्राप्त पत्र पत्रिकाएं प्रदर्शनी में शामिल की जाएंगी  । इस प्रदर्शनी का समय प्रातः 9:00 बजे से सायं काल 5:00 बजे तक रहेगा ।यह प्रदर्शनी सरस्वती बाल मंदिर जूनियर हाई स्कूल  गंधियांव   करछना प्रयागराज में लगेगी जो इलाहाबाद से मिर्जापुर रोड पर 22 किलोमीटर दूर स्थित है । इस प्रदर्शनी में शामिल होने के लिये
  सद्य; प्रकाशित  अपनी पत्र-पत्रिका की न्यूनतम 3 प्रतियां  (  तीन अंक) निम्नलिखित पते पर भेजें  ---
व्यवस्थापक --श्री हनुमान पुस्तकालय
गंधियांव, करछना , प्रयागराज 212 301 , उत्तर प्रदेश