मजदूर दम्पति की बेरहमी से पिटाई मामले में बड़ी कार्यवाही : गुना के डीएम एसपी को सीएम शिवराज ने हटाया
ए कुमार
भोपाल मध्यप्रदेश । गुना पुलिस द्वारा एक मजदूर की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल हो जाने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्री एस विश्वनाथन आईएएस को गुना कलेक्टर के पद से और श्री तरुण नायक आईपीएस को गुना एसपी के पद से हटा दिया है।
वीडियो वायरल होने के बाद गुना कलेक्टर श्री एस विश्वनाथन ने पुलिस द्वारा की गई पिटाई को जायज बताते हुए एक बयान जारी किया था। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के टि्वटर अकाउंट Office of Shivraj द्वारा दिनांक 15 जुलाई 2020 शाम 6:49 बजे इस बयान को लाइक किया गया लेकिन जब गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित कई भाजपा नेताओं ने इस घटना को शर्मनाक कहा तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुना जिले के कलेक्टर एवं एसपी को हटा दिया।
मामला क्या है
जगनपुर में कॉलेज के लिए आरक्षित जमीन पर स्थानीय भू-माफिया गब्बू पारदी द्वारा अवैध कब्जा किया गया था। कब्जे की जमीन को गब्बू पारदी ने बटाई पर राजकुमार अहिरवार को दे रखा था। कब्जा हटाने की कार्रवाई के दौरान राजकुमार अहिरवार और उसकी पत्नी ने कार्रवाई का विरोध किया। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मचारियों ने दोनों को बेरहमी से पीटा। इस पूरी घटना का वीडियो वायरल हुआ। पुलिस की पिटाई के बाद खेतिहर मजदूर श्री राजकुमार अहिरवार एवं उसकी पत्नी ने जहर खा लिया। दोनों अस्पताल में भर्ती है।