Breaking News

सीएम के आगमन की तैयारियों का लिया जायजा,जाने मुख्यमंत्री जी का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम




बलिया ।। संसदीय कार्य राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों का भी जायजा लिया। उन्होंने कैस्टरब्रिज स्कूल बसन्तपुर में बन रहे हेलीपैड निर्माण को देखा। इसके अलावा प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क बनाकर पूरी तैयारी पर नजर बनाए रखी।

मुख्यमंत्री जी का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

बलिया: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का आगमन 26 जुलाई दिन रविवार को जिले में हो रहा है। उनका हेलीकॉप्टर 11:20 बजे कैस्टरब्रिज स्कूल बसन्तपुर में उतरेगा। वहां से कलेक्ट्रेट सभागार में पहुंचेंगे और दोपहर 1 बजे तक कोविड-19 के सम्बंध में मण्डलायुक्त आज़मगढ़, बलिया व मऊ जिले के डीएम व सीएमओ तथा आज़मगढ़ मण्डल के अपर निदेशक स्वास्थ्य के साथ बैठक करेंगे। दोपहर 1 से 1:30 बजे तक नर्सिंग होम एसोसिएशन एवं आईएमए एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ भेंट करेंगे। इसके बाद 2:20 बजे यहां से बीएचयू वाराणसी के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।