योगी जी देखिये आपके राज में : एसडीएम के आदेश के वावजूद पुलिस के सहयोग से पत्रकार की जमीन पर निर्माण कार्य जारी
बृजेश सिंह
भीमपुरा बलिया ।। उभांव पुलिस की देख रेख में बेल्थरारोड के एक पत्रकार की पुस्तैनी मकान में विपक्षीगण कब्जा कर रहे है। एसडीएम कोर्ट से 144 की कार्यवाही के बाद भी उभांव पुलिस विपक्षियों को निर्माण कार्य करने से नहीं रोक पा रही है। वही पत्रकार को केवल आश्वासन की घुट पिलायी जा रही है। बिल्थरा रोड नगर के वार्ड नंबर 7 निवासी पत्रकार अशोक जायसवाल अपने पैतृक मकान में एक तिहाई हिस्सा पाने के लिए भटक रहै हैं। मकान में पिता के हिस्से के बंटवारे को लेकर एसडीएम द्वारा की गई 144 की कार्रवाई के बावजूद बावजूद विपक्षियों द्वारा उक्त मकान में निर्माण कार्य जारी है। शनिवार को उभांव पुलिस को अवगत कराने के बाद भी निर्माण कार्य को रोकने का दिखावा कर रही है।
बिल्थरारोड नगर पंचायत के वार्ड नंबर 7 में स्व० लक्ष्मी शंकर जायसवाल के 3 पुत्र स्वर्गीय मुन्नीलाल स्वर्गीय पन्नालाल व स्वर्गीय बिहारी लाल का परिवार वर्षों से रहता चला रहा है। घर का बटवारा नहीं होने के चलते पूर्व में जो जैसे रहता था वैसे रहता आ रहा था। लॉकडाउन के दौरान स्व० मुन्नी लाल व स्व० बिहारी लाल के पुत्रों ने आपसी समझौता कर मकान के अगले हिस्से पर अपना अधिकार जमाते हुए निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया। इसका विरोध तीसरे पक्ष स्व० पन्नालाल के पुत्र द्वारा किया गया तथा सीयर पुलिस चौकी व 112 नम्बर की पुलिस को फोन कर दिया गया। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने काम रुकवा कर सभी पक्षों को पुलिस चौकी पर बुलाया गया। जहां बात न बनने की दशा में तीसरे पक्ष अशोक जायसवाल पुत्र स्व० पन्नालाल द्वारा एसडीएम कोर्ट से दफा 144 जा०फौ० के तहत स्टे की कार्रवाई की गई। इस बीच विपक्षियों द्वारा चार दिन पूर्व पुनः निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया। जिसकी सूचना उभांव पुलिस को देने पर पुलिस ने निर्माण कार्य पुनः बंद करा दिया गया। शनिवार को लाकडाऊन के बावजूद एक पक्ष द्वारा एकबार फिर से निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया। इसकी सूचना उभांव पुलिस को देने के बावज़ूद देर शाम तक निर्माण कार्य जारी रहा व एसडीएम कोर्ट के आदेश की धज्जियाँ उड़ती रही।