Breaking News

कराटे के नेशनल कोच व रेफरी ने कहा-खेल प्रशिक्षकों के समक्ष भुखमरी की स्थिति,इन खेलों के प्रशिक्षण की अनुमति दे सरकार



बलिया ।। स्पोर्ट्स सोतोकान कराटे एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के सचिव एलबी रावत जो नेशनल कोच  एवं रेफरी हैं ने कहा है कि   देश के लोगों को स्वस्थ बनाने के लिए जिस वर्ग का सबसे ज्यादा योगदान रहता है ,उन्हें ही इस कोरोना काल मे  नजरअंदाज किया जा रहा है । प्रशिक्षक चाहे किसी भी खेल से संबंध रखते हैं ,वह साल भर बच्चे युवा व बुजुर्गों को स्वस्थ रखने के लिए दिलो जान से मेहनत करते है,मगर उन्हें अपना ट्रेनिंग सेंटर खोलने की अनुमति नहीं है ,ऐसे में खेल गुरुओं के घर दो वक्त की रोटी का भी जुगाड़ हो पाना मुश्किल हो रहा है । सरकार और प्रशासन की नीति से बेहद परेशान एलबी रावत ने कहा कि 90% खेल ऐसे हैं जिनके खिलाड़ियों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ इंडिविजुअल ट्रेनिंग  कराकर उसकी स्किल  को और अच्छा बनाया जा सकता है जैसे  कराटे, किक बॉक्सिंग,वुशु, योगा, एरोबिक्स, आदि  खेल ऐसे है जो करोना महामारी मे इन खेलों के प्रशिक्षकों को दो वक्त की रोटी जुटा पाना मुश्किल हो गया है । प्रशासन से एलबी रावत ने निवेदन किया है कि इन खेलों को चलाने की सरकार अनुमति दें ताकि प्रशिक्षकों को अपने परिवार का पालन पोषण करने में कोई दिक्कत न हो सके ।