Breaking News

अघोषित बिजली कटौती,लो वोल्टेज, ट्रांसफॉर्मर शक्ति वृद्धि हेतु छात्र नेताओं का शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन,समाधान न होने पर दी बड़े आंदोलन की चेतावनी




रमेश चंद गुप्ता
दुबहड़ बलिया ।। स्थानीय दुबहड़ फीडर से जुड़े दर्जनों गांवों मे विगत कई महीनों से अघोषित बिजली कटौती, लो वोल्टेज व ट्रान्सफार्मर की क्षमता वृद्धि हेतु युवाओं ने शिवपुर दियर नई बस्ती ब्यासी ढाले पर शांति पूर्वक विरोध प्रदर्शन किया। छात्रनेता व सामाजिक कार्यकर्ता रिपुन्जय रमण पाठक रानू ने बताया कि सरकार शहर सहित देहात क्षेत्र के लोगों को भरपूर बिजली देने की झूठी वादा करती हैं। इस भीषण गर्मी में दुबहड़ फीडर से मिनट मिनट पर बिजली काटी जा रही है। बिजली कब आएगी और कब चली जाएगी ? इसका कोई निश्चित रोस्टर नहीं है। आम जनमानस की प्राथमिक सुविधाओं बिजली, सड़क, पानी जैसी सुविधाओं की मांग के लिए कोरोना जैसी महामारी के दौरान भी लोगों को सड़कों पर उतरना पड़ रहा हैं। छात्र विशाल पाठक ने बताया कि जब भी गर्मी का मौसम आता हैं, विभाग बिजली कटौती के लिए जर्जर तार, लो वोल्टेज को समस्या बता आपूर्ति बाधित करता हैं। यह क्रम विगत कई वर्षों से चल रहा है।
छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष बसन्त कुमार सिंह ने बिजली विभाग से ग्रामीण क्षेत्रों को निर्बाध रूप से 20 घन्टे बिजली आपूर्ति देने की माँग की। वहीं पूर्व अध्यक्ष राहुल मिश्रा ने बिजली विभाग को चेतावनी देते हुए कहा यदि विद्युत विभाग द्वारा दुबहड़ विद्युत उपकेंद्र से निर्बाध रूप से बिजली संचालित नहीं की जाती है तो हम सब विशाल आंदोलन के जरिए सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे। जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन एवं प्रशासन की होगी। जिसकी सारी जिम्मेदारी विभाग व जिला प्रशासन की होगी। इस मौके पर नितीश सिंह, धनजी यादव, मन्नू कुमार, अभिषेक कुमार, आशीष सिंह उज्जैन, प्रदीप सिंह, विक्की, तेजस्वी पाठक, राजा, लक्ष्मण गुप्ता, हर्षित पाठक, हर्ष सिंह, अमन पाठक, पीयूष पान्डेय आदि लोग मौजूद रहे।