Breaking News

कुशीनगर पुलिस का मानवीय चेहरा देख लोग बोले,ऐसी हो यूपी पुलिस



ए कुमार
कुशीनगर ।। जहां एक तरफ पुलिस के कार्य पद्धति पर तमाम तरह के प्रश्न चिन्ह जनता व जनप्रतिनिधियों द्वारा लगाया जाता रहा है ,वही जब कसया पुलिस द्वारा एक बुजुर्ग फरियादी की समस्या सुन कर त्वरित निस्तारण ही नही किया गया बल्कि बुजुर्ग चाचा को उनके घर जाने का प्रबंध करने का भी काम किया है । इस कृत्य का  वीडियो वायरल हुआ तो कुशीनगर की जनता ने इसकी खूब सराहना की और बोली पुलिस हो तो कुशीनगर जैसी । अगर थानों में पुलिस कर्मी ऐसे ही मानवीय दृष्टिकोण अपनाने लगे तो वह दिन दूर नही जब पुलिया जनता की मित्र पुलिस कहलाने लगेगी । यह कृत्य पुलिस के जवानों ने उस कोरोना काल मे किया है जब लोग स्वास्थ्य आदमी को भी छूने से परहेज करते है ,वही पुलिस के ये जवान बुजुर्ग को रिक्शे पर सहारा देकर बैठा रहे है ।