बकरीद व रक्षा बंधन को लेकर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न
अभियेश मिश्र
बेल्थरारोड ( बलिया )। पुलिस चौकी सीयर में बुधवार को मुस्लिम भाईयो के त्योहार बकरीद और हिन्दू भाइयो के त्योहार रक्षाबंधन के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक इंस्पेक्टर उभांव योगेन्द्र बहादुर सिंह की उपस्थिति में आयोजित की गई। बैठक को सम्बोधित करते हुए इंस्पेक्टर योगेन्द्र बहादुर सिंह ने कहा कि आज पूरे देश मे कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए लॉक डाउन चल रहा है इस लिए मुस्लिम और हिन्दू बन्धु अपने - अपने त्योहार आपसी सौहार्द के साथ घरों में रहकर सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करते हुए मनाये। सभी नियमो का पालन करे। कहा कि मुस्लिम लोग घर पर ही बकरीद का नमाज करेगे। कहा कि कोरोना के मद्देनजर अनावश्यक कही भी न घूमे अपने घरों में रहे। शांति व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैद है अगर कही भी कोई समस्या हो तो इसकी जानकारी पुलिस को दे जिससे समय से समाधान कराया जा सके। इस मौके पर चौकी इंचार्ज देवेन्द्रनाथ दुबे, ईओ ब्रजेश गुप्ता, सभासद परवेज हमजा, हाजी तौहीद लारी, अब्दुल रहमान, इकलाख अहमद, इमरोज रसीद, मुख्तार, प्रशांत कुमार जायसवाल मन्टू, सुनील कुमार टिंकू, मोनू गुप्ता, नदीम , अंचल वर्मा, खालिद जहीर आदि मौजूद रहे।