बलिया में फिर फैला कोरोना का कहर,जाने कितने मिले आज
मधुसूदन सिंह
बलिया ।। एक बार फिर बलिया में कोरोना का कहर दहशत बनकर फैला है । आज आयी कोरोना पॉजिटिव 18 की संख्या ने एकबार लोगो मे डर पैदा कर दिया है । आज आयी रिपोर्ट में 12 शहरी क्षेत्र व 6 ग्रामीण क्षेत्रो के मरीज पाये गये है । आज मिले मरीजो की संख्या को मिलाकर एक्टिव मरीजो की संख्या 67 हो गयी है ।
अब बलिया में दूसरा L1 हॉस्पिटल सेक्रेट हार्ट स्कूल में शुरू किया गया है ।