Breaking News

सीएम योगी ने अपने आवास पर की प्रदेश के कारागारों में उपकरणों/मशीनों के क्रय हेतु कार्ययोजना की समीक्षा



ए कुमार 
लखनऊ ।। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर प्रदेश के कारागारों में उपकरणों/मशीनों के क्रय हेतु कार्ययोजना की समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कारागार प्रशासन एवं प्रबन्ध व्यवस्था के उन्नयन हेतु सुरक्षा, तलाशी, संचार तथा बंदी सुविधाओं से संबंधित विभिन्न उपकरणों एवं मशीनों की व्यवस्था की जाए।

मुख्यमंत्री  ने कहा कि कारागारों की पाकशालाओं में सफाई और स्वच्छता सुनिश्चित की जाए एवं स्वच्छ पर्यावरण हेतु पाकशालाओं का आधुनिकीकरण किया जाए। ई-प्रिजन कार्ययोजना के सुदृढ़ीकरण हेतु मैनपावर तथा कम्प्यूटर हार्डवेयर की व्यवस्था की जाए।

मुख्यमंत्री  ने कारागारों में हैवी ड्यूटी वॉशिंग मशीन की व्यवस्था के संबंध में प्रस्ताव बनाने के भी निर्देश दिए। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जनपद आजमगढ़, लखनऊ, गौतमबुद्धनगर, बरेली तथा चित्रकूट के कारागारों को उच्च सुरक्षा कारागार के रूप में विकसित किया जाना है। इन कारागारों में नॉन लिनियर जंक्शन डिटेक्टर, ड्यूल बैगेज स्कैनर और फुल ह्यूमन बॉडी स्कैनर की व्यवस्था हो।

साथ ही उन्होंने कहा कि मुलाकात घर हेतु कॉन्टेक्ट लेस ग्लास, ड्रोन कैमरा, बॉडी वॉर्न कैमरे, नाइट विजन बाइनाकुलर, उच्च क्षमता के हैण्डहेल्ड मेटल डिटेक्टर, कन्सरटीना फेन्सिंग, हैवी ड्यूटी स्टेब्लाइजर सिस्टम तथा जिला कारागार, लखनऊ में सीसीटीवी कैमरे आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

मुख्यमंत्री  ने कहा कि कारागारों में हर हाल में कोविड-19 संक्रमण को फैलने से रोका जाए। बंदियों व कारागार स्टाफ की कोविड-19 संबंधी जांच की जाए। संक्रमण पाए जाने पर शीघ्र कार्यवाही की जाए। मुख्यमंत्री  ने कारागारों में साफ-सफाई व स्वच्छता सुनिश्चित किए जाने के भी निर्देश दिए।