Breaking News

बलिया एक्सप्रेस की भविष्यवाणी फिर हुई सच : आज बलिया में फटा अबतक का सबसे बड़ा कोरोना बम



मधुसूदन सिंह
बलिया ।। बलिया एक्सप्रेस की भविष्यवाणी एकबार फिर सच साबित हुई । आज बलिया में सबसे बड़ा कोरोना बम फटा है । आज बलिया में एक साथ 38 पॉजिटिव मरीज पाये गये है । आज मिले 38 केसों में से अकेले 34 केस थाना कोतवाली बलिया के ही है , इसमे से भी 21 केस नवरंग मार्केट में मिले है । इसके अलावा दुबहड़ थाना से 2,बाँसडीहरोड से 1 मरीज, कोतवाली रसड़ा से 1 मरीज पाया गया है । बलिया में प्रसिद्ध सर्जन अपने पूरे परिवार के साथ संक्रमित पाये गये है । वही डीएसओ  बलिया व सीओ रसड़ा भी पहले ही संक्रमित हो चुके है ।