Breaking News

सेंट जेवियर्स स्कूल पिपरौली बड़ागांव का हाई स्कूल का रिजल्ट शत प्रतिशत, खुशी की दौड़ी लहर




अभियेश मिश्र
बेल्थरारोड ( बलिया ) ।। सीबीएसई बोर्ड दिल्ली द्वारा  कक्षा 10  का  बुधवार को घोषित परीक्षा परिणाम में सेंट जेवियर्स  स्कूल पिपरौली बड़ागांव  के बच्चो ने जनपद में शीर्ष सफलता हासिल कर  विद्यालय का नाम रोशन किया है । स्कूल के प्रिन्सिपल डॉ जे. आर. मिश्र एवं वाइस प्रिन्सिपल शीला मिश्र ने बच्चो की इस सफलता पर उन्हे शुभकामना देते हुए ढेर सारी बधाईया दिया साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की । स्कूल से  प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार पूरे स्कूल मे 90 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वालों मे 15 छात्र / छात्राएं शामिल हैं । जिसमे अमित यादव 93.5 प्रतिशत के साथ स्कूल मे प्रथम स्थान , सुप्रिया कुशवाहा 93 प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान, अलिश्बा 92.83 प्रतिशत तृतीय, समा सायमा 92.16 प्रतिशत के साथ चतुर्थ एवं नीलम मिश्रा 91.89 प्रतिशत के साथ पंचम स्थान के नाम शामिल है । स्कूल के कुल 228  परीक्षार्थियों मे सभी  परीक्षार्थी उतीर्ण हुए है। विद्यालय का  परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा । परीक्षा परिणाम आने के बाद स्कूल परिसर मे जश्न का माहौल रहा । सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए स्कूल के प्रिन्सिपल डॉ जे. आर. मिश्र एवं वाइस प्रिन्सिपल शीला मिश्रा ने बच्चो को मिष्ठान बितरित किया ।  इस मौके पर अध्यक्ष बलिराम मिश्र, प्रबन्धक केके मिश्र, विवेक श्रीवास्तव, पीके सिंह, दिनेश यादव, पाल टाईटस, सौम्या शैलीन, राजेश सिंह,  विपिन राय, रामविलास यादव,  नीरा सिंह, नेहा,सुरेन्द्र,वीना मिश्रा, खुशी सिंह, लक्की गुप्ता आदि छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।