अलीगढ़, लखीमपुर, लखनऊ,फर्रुखाबाद, मऊ ,गाज़ियाबाद और नॉएडा में रविवार को खुली रहेंगी मिठाई और राखी की दुकानें,डीएम ने जारी किये आदेश ,बलिया में भी उठी मांग
लखनऊ ।। नोएडा / गाज़ियाबाद ,अलीगढ़,लखीमपुर, फर्रुखाबाद, मऊ जनपदों में भाई और बहनों का त्यौहार रक्षाबंधन फीका नहीं रहेगा । जिला प्रशासन ने इसके लिए कंटेनमेंट जोन के बाहर मिठाई व राखी की दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी है।
इन ज़िलों के जिला अधिकारियों ने ट्यूट करके यह जानकारी साझा की है । जिलाधिकारियों ने आदेश जारी किये है कि रक्षाबंधन त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए आगामी रविवार को कंटेनमेंट जोन के बाहर सभी मिठाइयां एवं राखी की दुकानें खुली रहेंगी। प्रशासन ने जिला वासियों से आह्वान किया कि सभी नागरिक कोरोना से अपने को सुरक्षित रखने के लिए दुकानों से मिठाईयां एवं राखी खरीद करते समय मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करें ताकि सभी नागरिक कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित बने रहें।
बलिया में भी दुकानों को खोलने की हो रही है मांग
उपरोक्त जनपदों में मिठाई की दुकानों को खोलने के आदेश के बाद बलिया में भी रक्षाबंधन को देखते हुए मिठाई की दुकानों को मऊ की तर्ज पर शनिवार व रविवार को खोलने की मांग होने लगी है । अब देखना है कि बलिया के जिलाधिकारी क्या आदेश जारी करते है , बलिया में बहनों को भाई का मुंह मीठा कराने के लिये मिठाई की दुकानों को खोलने का आदेश देते है कि नही ?