मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल ने दुबहड़ सीएससी का किया औचक निरीक्षण
रमेश चंद गुप्ता
दुबहड़ बलिया ।। राज्य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने सोमवार को दुबहड़ सीएचसी का अचानक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम उन्होंने स्टाफ का हाजिरी रजिस्टर बारी-बारी से चेक किया। केवल प्रभारी अधीक्षक शैलेश कुमार को छोड़कर सभी स्टाफ उपस्थित पाए गए। एक स्टाफ ने बताया कि उनकी हाजिरी अखार स्थित पीएचसी पर होती है। राज्य मंत्री श्री शुक्ल के चले जाने के बाद प्रभारी अधीक्षक शैलेश कुमार सीएचसी पर आए और बताया कि इस कोरोना संक्रमण काल में फील्ड में भी जाना पड़ रहा है। बाबूराम तिवारी के छपरा में कोरोना संक्रमण मिला है। उसी में मैं गया था। उन्होंने दुबहड़ सीएचसी के दवा वितरण कक्ष आदि का भी निरीक्षण किया। राज्य मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि कर्मचारी अपने आप में सुधार कर लें। अब पूर्व के शासनकाल जैसा नहीं चलेगा। सभी कर्मचारियों को समय से ड्यूटी पर उपस्थित रहकर तन्मयता से अपनी ड्यूटी निभानी होगी। छात्र नेता अंकित सिंह ने राज्यमंत्री से दुबहड़ सीएचसी पर 24 घंटे डॉक्टर के रहने की मांग किया।