Breaking News

जगरम हो जाने से फायरिंग करते हुए भागे अपराधी,एक व्यक्ति को मारी गोली,दौड़ाकर एक डकैत को ग्रामीणों ने पकड़ा




सिकन्दरपुर(बलिया)। थाना क्षेत्र के ग्रामपंचायत सिवांकला के नेमा के टोला गांव में बुधवार की रात चोरों ने चोरी की नीयत से एक किसान के मकान पर धावा बोला दिया। परिवार में जागरण हो जाने और ग्रामीणों की सक्रियता से चोर चोरी में विफल रहे । इस दौरान ग्रामीणों ने एक चोर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। साथ ही चोर द्वारा की गई अंधाधुंध फायरिंग में 55 वर्षीय किसान गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज वाराणसी के एक अस्पताल में चल रहा है।सूचना पा कर रात में ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने पकड़े गए चोर को हिरासत में ले कर उससे पूछताछ के आधार पर चोरी में शामिल एक अन्य को भी छापा मार कर गिरफ्तार कर लिया।सूचना पा कर पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र नाथ ने रात में ही मौके पर पहुंच कर घटना के बारे में बिस्तृत रूप से जानकारी प्राप्त कर मातहतों को आवश्यक निदेश दिया। जानकारी के अनुसार गांव के निवासी केदार चौधरी (45 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय शंकर चौधरी के परिवार के सदस्य बुधवार की रात भोजनोपरांत घर में गहरी नींद में सो रहे थे।उसी दौरान अपने मकान के छत पर मोबाइल देख रहे गांव के एक युवक ने केदार चौधरी के सगे भाई दीना चौधरी(50 वर्ष) को मोबाइल फोन पर सूचना दिया कि आपके घर के बाहर कुछ लोग खड़े हो कर इधर उधर ताक झांक रहे हैं। सूचना पाकर दीना चौधरी अपने परिवार के सदस्यों के साथ वास्तविकता जानने के लिए मकान के बाहर आए ।तब तक चोर  दीवार फांद कर मकान के अंदर दाखिल हो चुके थे। जिसके बाद परिजनों ने घर के कोने कोने तक चोरों को ढूंढा पर उनका कहीं पता नहीं चला। इसी दौरान यह बात पूरे गांव में जंगल में लगी आग की तरह फैल गई तथा सैकडों की संख्या में ग्रामीण पुरुष व महिलाएं लाठी डंडे लेकर केदार चौधरी के मकान को चारों तरफ से घेर लिया। इसी दौरान बाहर खड़े एक चोर ने अपने अन्य साथियों को फंसता देख कर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दिया। इसी दौरान घर मे घुसे चोर अचानक दीवार फांद कर भागने लगें। उसी दौरान सूचना पा हल्का के गश्त से भागे भागे मौके पर पहुंचे सिपाही गोविंद मौर्य व हरिश्चंद ग्रामीणों के साथ चोरों का पीछा करने लगें तथा एक चोर को खेत मे दौड़ाकर पकड़ लिया। वहीं एक चोर द्वारा अपने बचाव मे चलाई गई एक गोली केदार चौधरी के पेट में जा लगी।जिससे वह घायल हो कर जमीन पर गिर गए।इस दौरान आनन-फानन में केदार चौधरी को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।

हथियारों के बल पर डकैती करने की कोशिश करने वाले सीओ की नजर में चोर
सिकन्दरपुर(बलिया)। क्षेत्राधिकारी पवन कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के नेमा के टोला गांव में बुधवार की रात में हुई घटना डकैती नहीं बल्कि चोरी की है। बताया कि घटना को ले कर दीनानाथ यादव की तहरीर पर भादवि की धाराओं 307, 457 व 380 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर घटना में शामिल अभय खरवार पुत्र खुरू खरवार ,रंगू खरवार पुत्र राम आशीष खरवार निवासीगण बक्सर(बिहार)को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही उसमें शामिल अन्य की गिरफ्तारी हेतु सक्रियता से प्रयास किया जा रहा है। अब कौन साहब को बताये कि चोरी की घटना में फायरिंग व किसी को गोली लगती है क्या ?


हल्का सिपाहियों के आने से ग्रामीणों का बढ़ गया जोश
बता दे कि सिकंदरपुर  क्षेत्र के नेमा के टोला गांव में बुधवार की रात में किसान परिवार यहां पड़ी चोरी की घटना को जिस अदम्य साहस से ग्रामीणों व हल्का सिपाहियों ने विफल कर दिया।उसकी क्षेत्र में सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है।लोगों का कहना है कि चोर का मात्र लाठी डंडे के साथ पीछा  कर रहे  ग्रामीणों को थाने के राइफलधारी  साहसी सिपाहियों गोविंद मौर्य व हरिश्चंद का  साथ मिल जाना उनके साहस को बढ़ा दिया।जिस का फल मौके से एक चोर को गिरफ्त में लिया जाना है।लोगों का यह भी कहना है कि यदि नागरिक इसी तरह का साहस करें और पुलिस घटनास्थल पर समय से पहुंच जाए जय करे तो चोरी डकैती जैसे अपराधों पर काफी हद तक अंकुश लग सकता है।कारण कि अपराधों पर नियंत्रण में जनता व पुलिस का बेहतर तालमेल आवश्यक होता है।