बोले सीएमओ बलिया : पारदर्शी तरीके से कार्यो को करना मेरी प्राथमिकता,सीएमओ कार्यालय की गरिमा को करूंगा स्थापित
मधुसूदन सिंह
बलिया ।। बलिया के नये सीएमओ डॉ जितेंद्र पाल की मंशा ,सीएमओ कार्यालय की गरिमा को बढ़ाने व पारदर्शी तरीके से सारे कार्यो को निष्पादित करने की है । बलिया एक्सप्रेस के संपादक मधुसूदन सिंह से एक भेंटवार्ता में डॉ पाल ने कहा कि मुझे सीएमओ के कार्यक्षेत्र व दायित्वों को समझने में एक सप्ताह का वक्त लग सकता है, क्योकि मैं अब तक एक विशेषज्ञ चिकित्सक (चेस्ट रोग विशेषज्ञ) के दायित्वों का निर्वहन पिछले 30 वर्षो से कर रहा था । सीएमओ का दायित्व मुझे पहली बार मिला है, इस लिये इसके कार्यो को समझ रहा हूँ । बता दे कि डॉ पाल गोरखपुर से अपनी चिकित्सकीय सेवा की शुरुआत करते हुए कुशीनगर के बाद पहली बार सीएमओ के चार्ज पर बलिया आये हुए है ।
डॉ पाल ने कहा कि जिस तरह मेरी नियुक्ति शासन से पारदर्शी तरीके से हुई है , उसी तरह मैं भी पारदर्शी तरीके से काम करूंगा । कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता सीएमओ कार्यालय की प्रतिष्ठा को पुनः स्थापित करना है । अब सारे कार्य कार्यालय से ही संपादित होंगे । मैं स्वयं कार्यालय में बैठकर कार्यो को वही निष्पादित करूंगा ,आवास से अति आवश्यक कार्य ही किये जायेंगे । डॉ पाल ने यह भी कहा कि कोर्ट केस व शासन के निर्देश पर जो भी आदेश पहले निर्गत हुए है, उन आदेशो पर कोर्ट या शासन के निर्देश के क्रम में ही मैं कोई निर्णय करूंगा, उसके पहले नही ।
कहा कि जरूरी हुआ तो /शासनादेश के अनुपालन में स्थानांतरण भी करूंगा और ऐसे मामलों में किसी प्रकार का दबाव नही मानूंगा । कहा कि मेरी प्राथमिकता में बलिया जनपद की स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाना है । साथ ही वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिये जिला प्रशासन के साथ तालमेल बैठाकर शासन की नीतियों के अनुरूप बलिया को कोरोना मुक्त करने का प्रयास करूंगा ।
डॉ जितेंद्र पाल ने जनपद के सभी चिकित्साधिकारियों, चिकित्सकीय कर्मचारियों से पूरे मनोयोग से इस महामारी काल मे अपनी अपनी सेवाओं को देने की अपील करते हुए सभी को आश्वस्त किया कि मै हर चिकित्साधिकारियों व कर्मचारियों को जरूरत के वक्त ढाल बनकर रक्षा करने के लिये खड़ा मिलूंगा ।