गाजियाबाद में बदमाशों के हौसले बुलंद :दिनदहाड़े पत्रकार को मारी गोली, अखिलेश व प्रियंका ने उठाया कानून व्यवस्था पर सवाल
पत्रकार पर हमले के 9 आरोपी गिरफ्तार, चौकी इंचार्ज सस्पेंड, CO करेंगे जांच
ए कुमार
गाजियाबाद ।। गाजियाबाद में आज अपनी बेटी के साथ बाइक से जा रहे पत्रकार विक्रम जोशी की बदमाशो ने सरेआम दिनदहाड़े पिटाई करने के बाद गोली मार दी है । घायल पत्रकार की स्थिति गंभीर बनी हुई है । बताया जाता है कि पत्रकार ने कुछ बदमाशो द्वारा अपनी भांजी के साथ छेड़खानी की शिकायत पुलिस से की गई थी, उसी से यह घटना हुई है ।
वही इस घटना को लेकर पूर्व सीएम अखिलेश यादव व प्रियंका गांधी ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किये है । वही इस घटना के बाद पुलिस ने ततपरता दिखायी है । गाजियाबाद में पत्रकार विक्रम जोशी पर जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मामले में अब तक 9 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके है। इसके साथ ही बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने 6 पुलिस टीमें लगाई है। इसके साथ ही प्रताप विहार के चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया गया है।
गाजियाबाद के विजय नगर इलाके में पत्रकार विक्रम जोशी पर बदमाशों ने जानलेवा हमला किया था। इस मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा 307, 34,506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था। पुलिस ने तीन में दो नामजद आरोपियों रवि और छोटू को गिरफ्तार कर लिया इसके अलावा इन दोनों के सात साथियों को भी गिरफ्तार किया गया है।
गाजियाबाद पुलिस ने रवि, छोटू। मोहित, दलवीर, आकाश, योगेंद्र, अभिषेक हलका। अभिषेक मोटा और शाकिर को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा बाकी आरोपियों की तलाश के लिए 6 टीमें बनाई गई है। पुलिस को नामजद अभियुक्त आकाश बिहारी की तलाश है। जगह-जगह छापेमारी की जा रही
पत्रकार विक्रम जोशी के परिवारवालों ने प्रताप विहार चौकी इंचार्ज राघवेंद्र पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। इसके बाद एसएसपी कलानिधि नैथानी ने चौकी इंचार्ज राघवेंद्र को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही पूरे मामले की जांच क्षेत्राधिकारी प्रथम को सौंप दी गई है।
कुछ दिन पहले भी विक्रम जोशी ने थाना विजय नगर में एक तहरीर दी थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि कुछ लड़के उनकी भांजी के साथ छेड़खानी करते है। इसका उन्होंने विरोध भी किया था, जिसका नतीजा सोमवार शाम को जब विक्रम जोशी कहीं जा रहे थे, तभी इन बदमाशों ने आकर उन पर हमला कर दिया और गोली मार दी।
प्रियंका गांधी ने कहा यूपी में हो गया है जंगल राज
नयी दिल्ली।।कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ग्रुप सदस्य विक्रम भाई को गोली मारे जाने की घटना को लेकर मंगलवार को उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधा और सवाल किया कि इस ‘जंगलराज’ में कोई आम व्यक्ति कैसे सुरक्षित महसूस करेगा। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ गाजियाबाद एनसीआर में है। यहां कानून-व्यवस्था का ये आलम है तो आप पूरे उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था के हाल का अंदाजा लगा लीजिए। एक पत्रकार को इसलिए गोली मार दी गई क्योंकि उन्होंने भांजी के साथ छेड़छाड़ की तहरीर पुलिस में दी थी।’’
सरकार स्पष्ट करें कि कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाने पर किसका हाथ :अखिलेश यादव
ग़ाज़ियाबाद में अपनी बेटी के साथ बाइक पर जा रहे एक पत्रकार को गोली मारने से प्रदेश की जनता सकते में हैं। भाजपा सरकार स्पष्ट करे कि कानून-व्यवस्था की धज्जियाँ उड़ानेवाले इन अपराधियों-बदमाशों के हौसले किसके बलबूते पर फल-फूल रहे हैं।उनके नवजीवन के लिए प्रार्थना!