Breaking News

ऐतिहासिक महाबीरी झण्डा जुलूस को लेकर शासन प्रशासन से निर्णय लेने की कमेटियों ने की मांग



बलिया ।।  शिव सरण श्रीवास्तव संयोजक महावीरी झण्डा कमेटी ने सभी महाबीरी झंडा कमेटी के द्वारा एक वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से वार्तालाप किया ।  जिसमें यह निर्णय किया गया कि प्रशासन आगामी 3 अगस्त को निकलने वाले  महावीरी झण्डा जुलूस पर तत्काल निर्णय ले, जिससे इसके सम्बन्ध में जो उहापोह की स्थिति बनी हुई है, वह दूर हो सके ।
  कमेटियों ने जिला प्रशासन से आग्रह है कि वह इस ऐतिहासिक  100वर्षों से लगातार निकलने वाले जुलूस के सम्बंध में स्पष्टरूप से निर्णय करते हुए कमेटियों को सूचित करें जिससे कमेटियां जुलूस सम्बन्धी अपनी तैयारियों को अमली जामा पहना सके । साथ ही यह भी अनुरोध किया गया है कि सभी कमेटियों की तत्काल बैठक बुलाकर ऐतिहासिक महाबीरी झंडा जुलूस को निकालने के सम्बंध में प्रशासन निर्णय करे ।