जाने कैसे नगर पालिका बलिया को ईओ विश्वकर्मा ने निजी फायदे के लिये बनाया खाला का घर
मधुसूदन सिंह
बलिया ।। बलिया एक्सप्रेस खोलने जा रहा है नगर पालिका बलिया के ईओ दिनेश विश्वकर्मा के भ्रष्टाचार की पोल । कैसे निजी फायदे के लिये ईओ ने नगर पालिका को बनाया खाला का घर ।
पत्नी राज्यकर्मचारी ,उसका मेडिकल क्लेम नगर पालिका से ? वो भी बलिया कार्यकाल से पहले का ?
13 बाबू पर सिर्फ 3 पर ही इतनी मेहरबानी क्यो ?
प्रशिक्षु बाबू को महत्वपूर्ण पटल का चार्ज ? कही घोटाले के लिये तो नही ?
सभी सवालों का जबाब विस्तार से प्रकाशित कर रहा है बलिया एक्सप्रेस । बने रहिये हमारे साथ ।