Breaking News

सेवानिवृत्त डिप्टी सीएमओ की कोरोना से मौत,शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे लोगो में दहशत



संतोष द्विवेदी 
नगरा बलिया ।। क्षेत्र के पड़री निवासी सेवानिवृत डिप्टी सीएमओ की कोरोना से मौत और नगरा क्षेत्र में एक दर्जन कोरोना पॉजिटिव मिलने से ग्रामीणों में दहशत है। हालाकि इसमें आधे से अधिक मरीज स्वस्थ हो चुके है।अवकाश प्राप्त डिप्टी सीएमओ की पॉजिटिव रिपोर्ट आने की खबर फैलते ही दरवाजे पर शोक संवेदना प्रकट करने गए लोगो के चेहरे पर हवा  उड़ने लगी है। उनके करीबी लोग इस सम्बन्ध में चिकित्सको से सलाह मशवरा कर रहे है।
            क्षेत्र के पड़री निवासी डॉ अवधेश कुमार पांडेय डिप्टी सीएमओ के पद से सेवानिवृत्त हुए थे तथा नगरा बाजार स्थित अपने निजी आवास में बैठकर मरीज देखते थे। डॉ पांडेय के एक पुत्र मऊ जनपद के फतेहपुर मंडाव स्थित सीएचसी पर चिकित्साधिकारी है। इसी अस्पताल से डॉ पांडेय सहित परिवार के तीन अन्य परिजनों का सेंपल जांच के लिए भेजा गया था। जिस दिन सेंपलिंग हुई थी, उसी दिन शाम को डॉ पांडेय को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। परिजन उन्हें उपचार हेतु वाराणसी के जा रहे थे कि रास्ते में उनकी मौत हो गई। डॉ पांडेय सहित परिवार के तीनों सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसकी जानकारी होते ही गांव में हड़कंप मच गया है। वहीं डॉ पांडेय की मौत पर उनके पड़री स्थित आवास पर शोक संवेदना प्रकट करने के लिए पहुंचने वालो के चेहरे पर भी हवाईयां उड़ रही है। डॉ पांडेय की कोरो ना रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही श्राद्ध आदि के सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है तथा परिजन अपने को होम क्वारंटाइन कर लिए है। इसके अलावा क्षेत्र के विशुनपुर डंडा, डिहवा, नगरा, कसौंडर, अतरौली आदि में अब तक एक दर्जन कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से क्षेत्रीय लोगो में दहशत व्याप्त है। हालांकि इसमें से कुछ मरीज ठीक हो चुके है।
           वहीं जिले में कोरोना के बढ़ते भयावहता को देखने के बाद भी ग्रामीण अंचलों में लोग इसके प्रति सचेत नही है। नगरा बाजार सहित आसपास के चट्टी चौराहों पर स्थित दुकानों पर जिला प्रशासन के निर्देश के बावजूद भी सोशल डिस्टेंस  पालन नहीं हो रहा है। अधिकांस दुकानों पर सेनेटाइजर भी देखने को नहीं मिल रहा है तथा मास्क का प्रयोग भी बुद्धिजीवी वर्ग ही कर रहा है। पुलिस द्वारा बार बार सोशल डिस्टेंस का पालन करने व मास्क, सेनेटाइजर का उपयोग करने का सलाह देने के बावजूद भी लोगो पर कोई असर नहीं हो रहा है।