पेंशन धारकों को जीवित प्रमाण पत्र ऑनलाइन जेनरेट कर ईमेल पर होगा भेजना
बलिया: कोविड-19 महामारी को देखते हुए कोषागार से पेंशन प्राप्त कर रहे पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों को ईमेल पर जीवित प्रमाण पत्र भेजना होगा। इसके लिए कोषागार जाना जरूरी नहीं होगा।
वरिष्ठ कोषाधिकारी ममता सिंह ने बताया कि पेंशनर जीवन प्रमाण पत्र की वेबसाइट jeevanpramaan.gov.in पर Uttar Pradesh Treasury-Sub Treasuries (BALLIA) चयन करते हुए अपना डिजिटल जीवन प्रमाण-पत्र (DLC) जेनरेट कर लें या करा लेंगे। इसके बाद प्रिन्ट निकाल कर उस पर साफ-साफ अक्षरों में अपना नाम, मोबाइल नम्बर, विभाग का नाम, आधार नंबर, पैन कार्ड नंबर, कोषागार इण्डेक्स संख्या, पीपीओ संख्या तथा पेंशन बैंक एकाउन्ट नम्बर (आईएफएससी कोड सहित) हस्ताक्षर सहित अंकित कर कोषागार के ईमेल ctoballia@gmail.com पर भेजना होगा। पोर्टल व ईमेल पर प्राप्त डिजिटल जीवन प्रमाण-पत्र व अन्य सूचनाओं का मिलान कोषागार में किया जाएगा।