चौका बर्तन करने वाली दाइयों का कोरोना जांच जरूरी
मधुसूदन सिंह
बलिया ।। शहर में मिल रहे कोरोना पॉजिटिव की संख्या के बीच एक सवाल यह उठ खड़ा हुआ है कि कही लोगो के घरों में सुबह शाम जाकर चौका बर्तन करने वाली दाइयां तो कही कोरोना संवाहक के रूप में काम तो नही कर रही है । यह तब सवाल खड़ा हो रहा है, जब इनमें से कई श्वास रोगी है, उम्र दराज है । ऐसे में एक अभियान चलाकर प्रत्येक वार्ड में काम करने वाली दाइयों का कोरोना टेस्ट कराना अति आवश्यक जान पड़ रहा है ।
बलिया एक्सप्रेस का जिलाधिकारी बलिया से आग्रह है कि इस ओर ध्यान देकर जांच कराने का आदेश करने की कृपा करें । क्योंकि ये एक दाई कम से कम 4 से 5 घरों में रोज दो समय जाती है ।