Breaking News

पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा अय्यूब गोरखपुर में गिरफ्तार




ए कुमार
गोरखपुर। गोरखपुर पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ड़ा अय्यूब को co गोला के नेतृत्व में आई भारी पुलिस फोर्स ने उनके आवास से किया गिरफ्तार।
बड़हलगंज के सर्जन व पीस पाट्री के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ मु. अयूब को देर शाम आठ बजे सीओ गोला श्याम देव,  कोतवाल राणा देवेन्द्र प्रताप सिंह भारी पुलिस फोर्स के साथ उनके आवास/जोहरा अस्पताल से हिरासत मे लेकर गोला चली गयी। बताया जाता हैं कि एसटीएफ लखनऊ ने किसी मामले मे गोरखपुर कप्तान से सम्पर्क किया। उसके बाद बड़हलगंज पुलिस ने उन्हें हिरासत मे ले लिया। यहां तक कि उन्हें आपरेशन थियेटर से यह कह कर बुलवाया गया कि सीओ की तबीयत खराब हैं। वह आनन फानन में डॉ अय्यूब बाहर आये तो उन्हें पूरी फोर्स हिरासत में ले लिया और कपड़ा बदलने के लिए चैम्बर मे ही कपड़ा मंगाया गया।

पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व विधायक डॉ. अय्यूब को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज थाने में भड़काऊ बयान फैलाने, धार्मिक भावना भड़काने की धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

केस दर्ज होने के साथ ही गोरखपुर पुलिस के पास उन्हें गिरफ्तार करने का संदेश आया और तत्काल हरकत में आई बड़हलगंज पुलिस ने उनके क्लीनिक से हिरासत में ले लिया।

जानकारी के मुताबिक, बड़हलगंज निवासी डॉ. अय्यूब ने लखनऊ के ऊर्दू अखबार में विज्ञापन प्रकाशित कराया है। उसमें कई आपत्तिजनक बातें कही गई हैं। इसके पहले उन्होंने हाईकोर्ट में भी बकरीद मनाने के लिए याचिका दायर की थी जिसे खारिज कर दिया गया था।

लखनऊ के हजरतगंज पुलिस ने एक सामाजिक कार्यकर्ता की तहरीर पर डॉ. अय्यूब के खिलाफ केस दर्ज कर गोरखपुर पुलिस को संदेश दिया। सीओ गोला श्यामदेव, बड़हलगंज इंस्पेक्टर राणा देवेंद्र प्रताप सिंह तत्काल अस्पताल पर पहुंचे और वहां पर वह सर्जरी कर रहे थे। सर्जरी के बाद उन्हें हिरासत में लेकर पुलिस गोला चली गई।

सीओ गोला श्यामदेव ने बताया कि लखनऊ में दर्ज केस के मामले में डॉ. अय्यूब को पकड़ा गया है। लखनऊ पुलिस के आते ही उन्हें सौंप दिया जाएगा।