ईमानदारी की मिशाल : एक पूर्व विधायक जिसके रहने का आशियाना नही,प्रियंका गांधी ने घर बनाने की ली जिम्मेदारी
पूर्व विधायक हरिद्वार पांडेय के मानीराम स्थित घर पहुँचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू
ए कुमार
गोरखपुर। आज का दौर यह है कि विधायकी छोड़िये ग्राम प्रधान बनते ही नेताओं की हैसियत इतनी हो जा रही है कि वो एक मकान तो क्या कई मकान बना ले । लेकिन गोरखपुर में पूर्व सीएम वीर बहादुर सिंह के करीबी एक ऐसे भी पूर्व विधायक है जिनके रहने के लिये एक अदद आशियाना जो खपरैल का था, वह 12 जुलाई की रात में बरसात के कारण भरभराकर गिर गया ,जिसके कारण पूर्व विधायक के परिजन चोटिल भी हुए । अब इस पूर्व विधायक के पास खपरैल का एक बरामदा बचा है जिसमे ये पूरे परिवार के साथ रह रहे है । अपने पूर्व विधायक की मुफलिसी की दास्तान जब प्रियंका गांधी ने सुनी तो इनके घर को बनाने की जिम्मेदारी लेते हुए अपने प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को गोरखपुर भेजा ।
गोरखपुर पहुंचकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लु ने सोमवार को पूर्व विधायक हरिद्वार पांडेय से मिलकर उनका और परिवारजनों का हाल-चाल जाना और जल्द से जल्द नये मकान का निर्माण कराने के लिए वरिष्ठ नेताओं से मंत्रणा भी की।
बता दे कि हरिद्वार पांडेय मानीराम विधानसभा क्षेत्र से 1980-85 कार्यकाल के कांग्रेस विधायक है।पूर्व विधायक का खपड़ैल मकान बारिश के कारण बिगत 12 जुलाई को गिर गया था और उनके परिवारजन घायल भी हुए थे।
राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के निर्देश पर आज प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू की अगुवाई में कांग्रेसी प्रतिनिधि मंडल हरिद्वार पाण्डेय से मिला, प्रियंका गांधी ने पूर्व विधायक के आवास को बनवाने की जिम्मेदारी ली है
आपको बताते चलें विस्तार से पूरा मामला है क्या
गोरखपुर जिले के मानीराम विधानसभा क्षेत्र के खपरैल का मकान गिरने से बेघर हुए पूर्व विधायक, ईमानदारी ऐसी कि एक मकान तक नहीं बनवा पाए । 12 जुलाई की रात की बारिश में गोरखपुर जिले के मानीराम स्थित खपरैल का मकान गिर जाने से पूर्व विधायक हरिद्वार पांडेय बेघर हो गए हैं। स्थिति यह हो गई है कि बहू और चार पोते-पोतियों के साथ पूरा परिवार बरामदे में रहने को मजबूर है। मकान गिरने की खबर पाकर उत्तर प्रदेश गोरखपुर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर प्रमोद शुक्ला उनके घर पहुंचे। उन्होंने पूर्व विधायक को हर संभव मदद की बात कही और कहा कि पार्टी आपके साथ खड़ी है।
-हरिद्वार पांडेय 1980-85 में मानीराम विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी से विधायक रहे। 88 साल की उम्र में उनके पास जमापूंजी के नाम पर मानीराम में करीब ढाई बीघा जमीन और एक खपरैल का मकान है। रात खपरैल का मकान भी बारिश की भेंट चढ़ गया। चारों कमरे भरभरा कर गिर गए। बस एक बरामदा बचा रह गया।
पूर्व विधायक हरिद्वार पांडेय आज की चकाचौंध वाली राजनीति के अपवाद हैं। ईमानदारी की भावना इतनी प्रबल रही कि विधायक रहने के बावजूद वह एक ठीकठाक मकान तक नहीं बनवा सके। हरिद्वार पांडेय पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीर बहादुर सिंह के घनिष्ठ मित्र रहे हैं।