Breaking News

सड़क हादसे में सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट की मौत, चालक घायल


ए कुमार
प्रयागराज : जिले के हंडिया थाना क्षेत्र के बरौत स्थित हाईवे पर गुरुवार सुबह सरिया लदे ट्रेलर में पीछे से सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट की कार घुस गई। इसमें सहायक कमांडेंट संतोष कुमार 33 वर्ष  पुत्र  कृष्ण बिहारी निवासी जलालपुर बाजार जिला छपरा बिहार की मौके पर ही मौत हो गई। वह 122 बटालियन सीआरपीएफ दिल्ली में तैनात थे। इधर कुछ दिन पहले वह छुट्टी लेकर अपने घर गए थे। ड्यूटी पर जाने के लिए बुधवार देर रात घर से दिल्ली के लिए निकले थे। दुर्घटना में  कार चला रहे  विनोद कुमार  25 वर्ष  पुत्र  प्रकाश  चंद्र  निवासी  देवरी  हरियाणा  गंभीर रूप से घायल  हो गया है ।  उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है । घटना की सूचना मिलने पर सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर पड़िला से अधिकारी  आशुतोष पांडे  आदि  मौके पर  पहुंचे । डीआइजी (सीआरपीएफ) पड़िला ग्रुप सेंटर मनीष सच्चर ने बताया कि  सहायक कमांडेंट संतोष कुमार के  परिवार वालों को  घटना की जानकारी दे दी गई है ।