बड़ी खबर : यूपी सरकार ने माइल्ड लक्षण वाले कोरोना पेशेंट्स को दी होम आइसोलेशन की अनुमति
ए कुमार
लखनऊ ।। उत्तरप्रदेश में कोरोना से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। यूपी में कोरोना मरीज़ के होम आइसोलेशन को मंजूरी दी गयी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तय शर्तों के साथ होम आइसोलेशन की मंजूरी देने के दिए निर्देश दिए हैं। राज्य सरकार द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल की शर्तों के तहत दी जाएगी मंजूरी। अभी तक संक्रमित मरीज को अस्पताल या मेडिकल ऑब्जर्वेशन में निर्धारित होटल में रुकने की मंजूरी थी। अब कम संक्रमण वाले मरीज़ों को नियमों का पालन करते हुए होम क्वारेण्टाइन की अनुमति दी जाएगी। सरकार का दावा है कि बेड की संख्या पर्याप्त है लेकिन कुछ लोग अस्पताल जाने से बच रहे हैं और अपनी बीमारी छुपा रहे हैं। इसलिए ये सुविधा शुरू की जा रही है।