कोरोना के चंगुल में छटपटा रहा बलिया, नही दिख रही निकलने की सूरत
मधुसूदन सिंह
बलिया ।। कोरोना के चंगुल में लगता है बलिया पूरी तरह से फंस गया है । हालत यह है उद्योग विहीन जिला एक तरफ कोरोना के डर के साये में जी रहा है, तो दूसरी तरफ लॉक डाउन/बंदी के कारण मजदूर वर्ग भुखमरी के कगार पर पहुंच रहा है । एक तरफ कोरोना से मौत का डर तो दूसरी तरफ भूखों मरने की नौबत । कोरोना के चंगुल में जनपद इस तरह फंस गया है कि जिला प्रशासन के सारे प्रयास असफल हो रहे है और जनपद छटपटा रहा है ।
आज सुबह 10 बजे तक कि कोरोना हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज 91 कोरोना पॉजिटिव मिले है । इस संख्या को मिलाकर बलिया में 1648 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके है । इसमें से 741 स्वस्थ होकर अपने अपने घरों को चले गये है लेकिन 16 लोग दुर्भाग्यशाली रहे जिनकी मौत हो गयी है । अब बलिया में 891 एक्टिव कोरोना मरीज है ।