Breaking News

कोरोना के चंगुल में छटपटा रहा बलिया, नही दिख रही निकलने की सूरत




मधुसूदन सिंह
बलिया ।। कोरोना के चंगुल में लगता है बलिया पूरी तरह से फंस गया है । हालत यह है उद्योग विहीन जिला एक तरफ कोरोना के डर के साये में जी रहा है, तो दूसरी तरफ लॉक डाउन/बंदी के कारण मजदूर वर्ग भुखमरी के कगार पर पहुंच रहा है । एक तरफ कोरोना से मौत का डर तो दूसरी तरफ भूखों मरने की नौबत । कोरोना के चंगुल में जनपद इस तरह फंस गया है कि जिला प्रशासन के सारे प्रयास असफल हो रहे है और जनपद छटपटा रहा है ।
  आज सुबह 10 बजे तक कि कोरोना हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज 91 कोरोना पॉजिटिव मिले है । इस संख्या को मिलाकर बलिया में 1648 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके है । इसमें से 741 स्वस्थ होकर अपने अपने घरों को चले गये है लेकिन 16 लोग दुर्भाग्यशाली रहे जिनकी मौत हो गयी है । अब बलिया में 891 एक्टिव कोरोना मरीज है ।