महाबीरी झंडा जुलूस के सम्बंध में पूर्व सांसद भरत सिंह के कार्यालय प्रभारी ने डीएम को दिया सुझाव
बलिया ।। बलिया लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद भरत सिंह के प्रतिनिधि एवं श्री महाबीरी झण्डा समिति बालेश्वर घाट बलिया के निवर्तमान अध्यक्ष संतोष कुमार ने जिलाधिकारी बलिया को पत्र के माध्यम से इस वर्ष महाबीरी झण्डा पूजन के सम्बंध में सुझावात्मक अनुरोध किया है । ईमेल से प्रेषित पत्र के माध्यम से श्री कुमार ने जिलाधिकारी बलिया को अवगत कराया है कि श्रावण मास के पूर्णिमा के दिन बलिया में निकलने वाला महाबीरी झण्डा बलिया के ऐतिहासिक महत्व का आयोजन है और यह लगभग सौ वर्ष पूर्व जार्ज पंचम के ताजपोशी के विरोध में पहली बार निकला था,तब से अनवरत निकल रहा है । इस जुलूस का सम्बंध धार्मिकता से अधिक स्वतन्त्रता आन्दोलन की याद से ज्यादे है ।वर्तमान वर्ष में कोरोना के प्रभाव से इस आयोजन को बचाने के लिए सुझाव प्रेरित करते हुए श्री कुमार ने पत्र के माध्यम से बताया है कि इस संकट को ध्यान में रखते हुए कमेटियों को अगर प्रतिमा ,झण्डा के साथ समिति सदस्यों के साथ सहभाग करने का अवसर दे दिया जाए तो इस संकट के काल मे भी झण्डा आयोजन को कोरोना के प्रभाव से बचाते हुए सौ वर्षों से निर्बाध रूप निकलने वाले इस जुलूस की निरन्तरता को बनाये रखा जा सकता है । श्री कुमार ने यह भी कहा है कि इस संबंध में यथाशीघ्र कमेटियों की बैठक कर निर्णय कर जनमानस को अवगत कराया जाय ।